नागरिकों को सोशियल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक कर ड्राइवरों को पाबंद किया। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिण्डवाड़ा। तहसीलदार कल्पे...
नागरिकों को सोशियल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक कर ड्राइवरों को पाबंद किया।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिण्डवाड़ा। तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन द्वारा भारतीय खाद्य निगम गोदाम एवं विभिन्न बैंक शाखाओं और बैंकिंग कॉरेसपोंडेंस ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर जमा नागरिकों को सोशियल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक करके व्यवस्थित दूरी पर कतारबद्ध किया, साथ ही एफसीआई में आने वाले ड्राइवरों एवं खलासियों को शहर में प्रवेश नहीं करने के लिए पाबंद किया।
साथ ही आमजनता से अपील की कि जनधन खातों में सरकार द्वारा जो भी पैसे जमा कराये गये है वे पूर्ण सुरक्षित हैं अतः बैंक से पैसे निकालने की हडबड़ी एवं जल्दबाजी न करें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं