एनएफएसए लाभार्थियों को अप्रैल एवं मई माह में दो बार मिलेगा निःशुल्क गेहूं। बाड़मेर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित जिल...
एनएफएसए लाभार्थियों को अप्रैल एवं मई माह में दो बार मिलेगा निःशुल्क गेहूं।
बाड़मेर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी अप्रैल एवं मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जाएगा।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अप्रैल एवं मई माह में दो बार निःशुल्क गेहूं प्राप्त हो सकेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आवंटित गेहूं का वितरण 15 अप्रैल के बाद में शुरू होगा। उनके मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं द्वितीय श्रेणी पीएचएच को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह एवं अन्त्योदय परिवार को 35 किलोग्राम प्रति माह गेहूं निःशुल्क वितरण किया जाता है। इसी तरह कोविड-19 के कारण भारत सरकार की ओर से घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को श्रेणीवार उतना ही गेहू का अतिरिक्त वितरित किया जाएगा। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रैल एवं मई माह के गेहूं का आवंटन कर दिया गया है। इसका शत-प्रतिशत उठाव 30 अप्रैल से पहले करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं