सिरोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नांदिया गांव का दौरा किया। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिण्डवाड़ा। समीपवर्ती गांव नांदिया में क...
सिरोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नांदिया गांव का दौरा किया।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिण्डवाड़ा। समीपवर्ती गांव नांदिया में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य व जिला महामंत्री अचल सिंह बालिया ने गांव का दौरा कर ग्रामीण से रूबरू हाेकर समस्याओं काे सुना तथा समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष आर्य ने कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में ग्रामीणों को सजग रहने व सरकारी आदेशाें की पालना करने का आह्वान किया। साथ ग्राम पंचायत से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान समाजसेवी जोराराम देवासी, जगत सिंह, अमृत रबारी, प्रकाश कुमार हीरागर, वार्डपंच किशोर बंजारा, विनोद, हंसाराम, रामाराम रबारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमृति माली व पिंकी पटेल, शिक्षक सांखला राम, रमेश, विक्रम, शंकरलाल काेरोना प्रभारी हरिलाल हिरागर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं