डेगाना, पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने निकाला फ्लैग मार्च। @भावेश सैन नागौर। जिले के डेगाना शहर में पुलिस व प्रशासन ने ...
डेगाना, पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने निकाला फ्लैग मार्च।
@भावेश सैन
नागौर। जिले के डेगाना शहर में पुलिस व प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पूरे शहर में गुरूवार शाम को पूरी जागरूकता के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरूआत तहसील कार्यालय से की गई। जहां से रवाना होकर चांदारूण रेलवे फाटक से मुख्य बाजार, सदर बाजार, नगर पालिका, गायत्री मंदिर, हॉस्पिटल चौराहा होते हुए वापस तहसील कार्यालय में पहुंचे। इस मौके पर लोगों ने जगह-जगह फूलों की बारिश की ओर बच्चों ने पोस्टर स्लोगन बनाकर पुलिसकर्मियों, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इस दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा, तहसीलदार सुरेंद्रसिंह चौधरी, पुलिस डीएसपी नविता खोखर, सीआई रूपाराम चौधरी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सीताराम बिंदा, पार्षद प्रकाश कूकंणा, गिरधारी मुंडेल, बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण, हुक्माराम बाजिया, बीडीओ डॉ. प्रहलादराम डूडी, नेमाराम बिन्दा, इब्राहिम खान, विष्णु भूतड़ा, शिव बांगड़ा, द्वारका प्रसाद हेड़ा, नोरत झगड़वास सहित पुलिसकर्मी व शहर के लोग मौजूद थे। विधायक विजयपाल मिर्धा ने कहा कि फ्लैग मार्च द्वारा बताया गया कि सभी अपने घरों में रहे और मास्क लगाएं दिन में 15 से 20 बार अपने हाथों को साफ करें।
कोई टिप्पणी नहीं