गुड़ामालानी, ग्राम पंचायत नई उडड़ी में सेनेटाराइजर का छिड़काव किया। @अर्जुन दर्जी बाड़मेर/गुड़ामालानी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम...
गुड़ामालानी, ग्राम पंचायत नई उडड़ी में सेनेटाराइजर का छिड़काव किया।
@अर्जुन दर्जी
बाड़मेर/गुड़ामालानी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नई उडड़ी में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए भामाशाह राजेश शर्मा के निर्देशन में सेनेटाराइज हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों व मेगा हाईवे पर ढाबो, रिलायंस, भारत पंप, एचपीसीएल पंप सहित पंचायत परिक्षेत्र में डोर-टू-डोर सेनेटाराइजर का छिड़काव किया गया। इससे पहले भी स्कूल परिसर, उपस्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत दूकानों के आसपास हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस दौरान सहायक ग्राम विकास अधिकारी कौशलाराम पंवार ने ग्राम वासियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी आदेशों की पालना करें, किसी अफवाह पर ध्यान ना दें, अपने घरों में सुरक्षित रहें। भामाशाह राजेश शर्मा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इससे सोशल डिस्टेंसिंग से ही इसका बचाव किया जा सकता है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पताराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि डायराम मेघवाल, उदाराम चौधरी, गोकुल चौधरी, श्रवण कुमार दर्जी, राजू सेन, राधेश्याम शर्मा, जगदीश दास वैष्णव, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं