पिण्डवाड़ा, उपखंड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। रविवार कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर स्थानीय...
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। रविवार कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैद से कार्य कर रहा है। वही रविवार को उपखंड अधिकारी दुदाराम, डिप्टी किशोर सिंह चौहान, पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने आमली, मालप, पहाड़ कला, ठंडीवेरी, सादलवा गांवों का निरीक्षण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग लॉक डाउन के नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए। वही उपखंड अधिकारी दुदा राम ढिंड़डा ने मुंह पर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग रहने की सलाह दी। वही गांव की निगरानी कमेटी को बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने व क्वॉरेंटाइन करने को कहा तथा राशन वितरण संबंधित जानकारी ली एंव लोगों को घरों में रहने के लिए कहा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह लौटाना, दलपत सिंह, कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार मीणा, वार्ड पंच पंचायत कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं