पिपराली सरपंच द्वारा जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। बाड़मेर। जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपराली में ल...
पिपराली सरपंच द्वारा जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
बाड़मेर। जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपराली में लॉकडाउन के चलते सरपंच गंगाराम माचरा ने दिहाड़ी मजदूर और असहाय जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए। माचरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए चल रहे लॉक डाउन में आमजन को कोई परेशानी न हो इसलिए सरकार अपने स्तर पर राहत के प्रयास कर रहीं हैं। वहीं आये दिन हर जगह अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमदों को राहत पहुंचाने वाले भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। ऐसे संकट के समय राहत सामग्री को भेजने वाले लोग अपनी ओर से सहयोग करके अपना मानव धर्म निभा रहे हैं। इस दौरान सरपंच गंगाराम माचरा, डॉक्टर प्रवीण जाखड़, सहायक ग्राम सेवक कृष्णा राम सियाग, पटवारी नरसीराम कलबी, केवल चन्द जैन, हरीश सोनी, भगाराम माचरा, मिडिया प्रभारी चुनाराम माचरा, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं