बालोतरा, उमरलाई में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे। बाड़मेर/बालोतरा। निकटवर्ती उमरलाई गांव के जोड़की नाडी कस्बे में दुर्गा अष्ठम...
बालोतरा, उमरलाई में मूक पक्षियों के लिए लगाए परिंडे।
बाड़मेर/बालोतरा। निकटवर्ती उमरलाई गांव के जोड़की नाडी कस्बे में दुर्गा अष्ठमी के महा पर्व पर भारत लॉकडाउन की पालना करते हुए मूक पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
राम देवासी तिलवाड़ा ने बताया कि भारत लॉकडाउन की पालना करते हुए, माँ दुर्गा अष्ठमी के महा पर्व पर श्री ओम बना टाईगर फोर्स के संभाग अध्यक्ष नरपतसिंह उमरलाई ने पक्षियों की सेवा के लिए चलाए जा रहे परिंडा अभियान के तहत आस पास के कई स्थानों पर पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए परिंडे लगाए और उनमें नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प लिया।
उमरलाई ने बताया कि बेजुबान पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है, और ऐसे कार्यों में लोगों को आगे आना चाहिए, जिससे गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि श्री ओम बना टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह उदट के नेतृत्व में विशाल परिंडा अभियान चलाया जाएगा, जिसमे 2100 से ज्यादा परिंडे लगाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं