बाहरी मजदूरों को नहीं रहने दिया जाएगा भुखा : मोयब खां @विक्रम दर्जी जैसलमेर। जिले के पोकरण क्षेत्र के लाठी कस्बे में बाहरी ...
बाहरी मजदूरों को नहीं रहने दिया जाएगा भुखा : मोयब खां
@विक्रम दर्जी
जैसलमेर। जिले के पोकरण क्षेत्र के लाठी कस्बे में बाहरी मजदूरों का दर्द समझते हुए भामाशाह आगे आ रहे हैं तथा अपनी योग्यता अनुसार बाहरी मजदूरों की मदद कर रहे हैं।
इसी के तहत लाठी कस्बा निवासी मोयब खां ने बाहरी मजदूरों का दर्द समझा और उन्होंने अपनी तरफ से बाहरी मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। उन्होंने मजदूरों की मदद के लिए 1 क्विटल आटा, 20 किलो शक्कर,10 पैकेट चाय सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि कोई भी बाहरी मजदूर भूखा ना सोए इसके लिए उन्होंने सहयोग किया है तथा उन्होने और भी भामाशाहो से इस तरह का सहयोग करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं