पिण्डवाड़ा, ओरिया के किसान तेजसिंह ने पेश की अनूठी पहल। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिण्डवाड़ा। माउंटआबू ग्राम पंचायत ओरिया निवासी...
पिण्डवाड़ा, ओरिया के किसान तेजसिंह ने पेश की अनूठी पहल।
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिण्डवाड़ा। माउंटआबू ग्राम पंचायत ओरिया निवासी तेज़ सिंह जो किसान है जिन्होंने प्रधानमंत्री कोविड रिलीफ फंड में शनिवार को अपने बचत खाते जिसमे मात्र 15 हज़ार रुपये थे। उसमे से 10 हज़ार रुपये क्षेत्रीय विधायक समाराम गरासिया व प्रधानमंत्री सहायता कोष प्रभारी सुनील आचार्य के माध्यम से जमा कराए, जो कि यह दर्शाता है कि इस संकट की घड़ी में आम आदमी भी देश के साथ खड़ा हैं व हर सम्भव मदद के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर विधायक ने भी तेज सिंह का आभार व्यक्त किया व आमजन को भी इस प्रकार के सहयोग हेतु निवेदन किया। इस मौके पर सरपंच शारदा देवी, उपसरपंच तरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी, महामंत्री प्रशांत राका, आरआई कुंज बिहारी झा, पटवारी रामलाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं