पार्षद सुनिल सिंघवी ने मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किये। बाड़़मेर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पार्षदों द्वारा ...
पार्षद सुनिल सिंघवी ने मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किये।
बाड़़मेर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पार्षदों द्वारा शुक्रवार को बाड़मेर शहर में मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किए गए। वार्ड संख्या 28 भाजपा के पार्षद सुनिल सिंघवी के साथ वार्डवासियों ने मिलकर प्रत्येक घर मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर वितरित किये। पार्षद सुनिल सिंघवी ने बताया कि भाजपा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोक डाउन है। इस समय मे भाजपा द्वारा बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रो में जरूरतमंद परिवारों को राशन भोजन व राशन सामग्री के साथ साथ साथ मास्क व आयुर्वेदिक सेनेटाइजर भी बांटे जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड सं. 28 में आराधना भवन के पास, हमीरपुरा, कल्याणपुरा क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसके तहत वार्ड 28 में प्रत्येक घर पर आवश्यकतानुसार मास्क बांटे जाएंगे। इसी कड़ी में आज वार्ड संख्या 28 के पार्षद सुनील सिंघवी द्वारा अपने वार्ड में डोर टू डोर मास्क वितरण करते हुए वार्डवासियों को सोशल डिस्टेंस अपनाने व आरोग्य सेतु ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए आमजन को प्रेरित करते हुए वार्डवासियों से आह्वान किया कि अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले व घर से निकलते वक्त मास्क पहनकर ही बाहर निकले एवं लोक डाउन के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन करे, अफवाहों से बचे एवम भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। आज के मास्क वितरण में रतनलाल धारीवाल,मेवाराम सिंघवी,गौतमचन्द धारीवाल, सुनिल छाजेड़, विकास सिंघवी, धनराज सिंधी ,लीलादेवी, सरलादेवी, उषादेवी, सहित और वार्डवासियों ने वार्ड में मास्क वितरण में सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं