बायतु, जरूरतमंदों को सामग्री वितरित, सार्वजनिक स्थानों पर सेनेट्राइज करवाया। @राकेश जैन बाड़मेर/बायतु। क्षेत्र के ग्राम पंचा...
बायतु, जरूरतमंदों को सामग्री वितरित, सार्वजनिक स्थानों पर सेनेट्राइज करवाया।
@राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु। क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसाली नाडी में मंगलवार को सरपंच टीपू देवी द्वारा पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, दुकानों, सोसायटी भवन तथा सार्वजनिक स्थानों पर सेनेट्राइजर करवाया गया।
समाजसेवी हुकमाराम गोदारा ने बताया कि युवाओं के द्वारा व्हाट्सअप के जरिए खेमाबाबा हेल्प सोसायटी ग्रुप बनाकर युवाओ ने जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित करने लिए सहायता राशि एकत्रित कर कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।
इस दौरान ग्रामीणों को अपने घरों में रहने तथा लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की।
इस दौरान भामाशाह मेहराराम, रामलाल गोदारा, मगाराम सियाग, हुकमाराम भंवाल, ओमप्रकाश लेघा, राजेश गोदारा, राजकुमार लीलड़ इत्यादि ने सहायता प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं