सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बाड़मेर। जिले के पनानियो का तला में घर- घर जाकर आम लोगों को कोरोना बीमार...
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
बाड़मेर। जिले के पनानियो का तला में घर- घर जाकर आम लोगों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया।
सामाजिक कार्यकर्ता लुणा राम सोनी, कुम्पा राम जांगिड़, जोगाराम विरडा ने आम लोगों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप लोग घबराए नहीं जैसी भी परिस्थितियां हो हमें अवगत कराएं, ताकि समय पर हम खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवा सकें। हमने आज तक करीबन 250 लोगों के घर में खाद्य सामग्री किट वितरण किए हैं। इस किट में आटा, तेल, मिर्ची, धनिया, हल्दी, दाल, नमक, चाय, चीनी इत्यादि जरूरतमंद सामान है। ओर आगे भी जरूरतमंद लोगों तक किट पहुंचाएंगे। इस नेक कार्य में रमेश सुथार, हेमाराम नाई, सवाई सैन तारातरा तथा गांव के भामाशाह ने सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं