जैसलमेर, लॉकडाउन में अभय कमाण्ड के कैमरों से रखी जा रही है नजर। - शहर में 168 कैमरों द्वारा पल - पल की विडियों की जा रही है रि...
जैसलमेर, लॉकडाउन में अभय कमाण्ड के कैमरों से रखी जा रही है नजर।
- शहर में 168 कैमरों द्वारा पल - पल की विडियों की जा रही है रिकॉर्ड।
- अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कैमरों में आये फूटेज के अनुसार की जायेगी कार्यवाही।
जैसलमेर। राज्य सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शहर में अभय कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसकी मोनेटरिंग पुलिस कप्तान डॉक्टर किरन कंग सिद्धु के निर्देशन में अभय कमाण्ड प्रभारी पुनि. कांतासिंह के नेतत्व में पुलिस कर्मी को पदस्थापित कर 24 घण्टे कैमरों द्वारा सम्पूर्ण शहर में नजर रखे हुए हैं।
शहर में 168 कैमरों द्वारा पल - पल की विडियों रिकॉर्ड की जा रही है। जैसलमेर शहर में 168 कैमरो द्वारा नजर रखी जा रही है। जिसके रखरखाव का कार्य डीआईटी द्वारा किया जाता हैं। उक्त कैमरे शहर के कौने - कौने में स्थापित किया गये हैं, जो 24 घण्टे चालू हालात में रहते हैं। जिससे शहर की हर एक घटना पर पैनी नजर रखी जाती हैं।
अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कैमरों में आये फूटेज के अनुसार की जायेगी कार्यवाही
लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा अभय कमाण्ड के कैमरो द्वारा फूटेज का उपयोग कर अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए अभय कमाण्ड में पदस्थापित स्टॉफ को निर्देशित किया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं