समदड़ी, ग्रामीण इलाकों में जांच के बाद निःशुल्क दवाई वितरित। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही यो...
समदड़ी, ग्रामीण इलाकों में जांच के बाद निःशुल्क दवाई वितरित।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बाड़मेर जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश के बाद एम्बुलेंस में ओपीडी वन के जरिए, गांव कस्बे ढाणी में जांच की सुविधा और मौसमी बीमारियों को लेकर डॉक्टर गौरव गुप्ता बालोतरा से समदड़ी क्षेत्र के विरधानियो की ढाणी पहुंचे जहां उन्होंने बच्चे महिलाएं और पुरुषों में 30 लोगों की जांच की, जिसमें उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई। डॉक्टर गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत प्रत्येक दिन में 2 गांव में एम्बुलेंस में ओपीडी लगाई जा रही है, जिसमें ग्रामीण कस्बे और ढाणी के उन लोगों की जांच की जाएगी, वहीं छोटी बड़ी बीमारी के लिए लॉक डाउन के चलते जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते उनको उनके निवास स्थान ग्राम कस्बे ढाणी पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं