बाड़मेर, गुजरात सीमा से जुड़े रास्तों को बंद करवाया। बाड़मेर। कोरोना की रोकथाम एवं गुजरात सीमा से सटे इलाकों में समस्त रास्तों को ...
बाड़मेर। कोरोना की रोकथाम एवं गुजरात सीमा से सटे इलाकों में समस्त रास्तों को पूर्णतया बंद करवाया गया है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देशानुसार चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम, पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह एवं सेड़वा तहसीलदार ने गुजरात सीमा से सटे बाड़मेर जिले के बाखासर, बावरवाला, नवापुरा, दासोरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने गुजरात से लगते समस्त रास्तो को पूर्णतया बंद करवाया। सभी कच्चे रास्तो को भी बंद किया गया है। उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि पैदल मूवमेंट को ध्यान में रखकर दासोरिया एवं खारतलाई में चेक पोस्ट स्थापित करवाने के साथ प्रभारी नियुक्त किए गए है। इनको गुजरात से पैदल आ रहे लोगों पर पूर्ण निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। बाखासर थानाधिकारी एवं पंचायत सतर्कता टीमों को बाहरी व्यक्तियों पर निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं