भोपालगढ़, युवाओं ने परिंडे लगाकर दिया मानवता का परिचय। @राम दयाल खोत जोधपुर/भोपालगढ़। तहसील में दिन ब दिन बढ़ती गर्मी से न ...
भोपालगढ़, युवाओं ने परिंडे लगाकर दिया मानवता का परिचय।
@राम दयाल खोत
जोधपुर/भोपालगढ़। तहसील में दिन ब दिन बढ़ती गर्मी से न केवल इंसान ही परेशान है बल्कि पशु-पक्षी भी इस असहनिय गर्मी को सहने के लिए मजबूर है। वैसे इंसानों के पास तो गर्मी से निपटने के लिए लाखों उपाय है लकिन उन बेजूबान पशु-पक्षियों के पास ऐसा कोई भी तरीका नहीं जिससे वो गर्मी से राहत पा सकें।लेकिन इंसानों की थोड़ी बहुत सुझबुझ से पशु-पक्षियों को भी गर्मी से राहत प्रदान कराई जा सकती है। इसके लिए हम अपने घरों या आस-पास स्थित पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगा सकते है या फिर उन्हे छाया प्रदान करने के लिए कुछ व्यवस्था कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही काम किया है हीरादेसर के युवा कार्यकर्ताओं ने हीरादेसर कस्बे में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांध कर मानवता प्रकट की है।
कुम्भाराम सोऊ ने बताया कि गाँव के प्रमुख स्थानों 51 पर परिंडे लगा कर नियमित रूप देखभाल करगे।
इस दौरान रामदीन, सूखाराम, महीपाल, हड़मानराम सोऊ, रघुवीर जाजड़ा, बलदेव सारण, देवाराम सुथार, आदि ने मिलकर पक्षियों के लिए परिंडे लगाया
इनका कहना हैकोरोना महामारी के दौरान हम सभी युवा बेजूबान पशु-पक्षियों का सारथी बन कर सेवा करते हैं।
- समाजिक कार्यकता प्रकाश सोऊ
मेहनत अगर आदत बन जाये तो
कामयाबी मुक्क्द्दर बन जाती है।
बेजुबानों के लिए बेजुबानों के बीच, हमारा ध्येय हैं आस पास कोई बेजुबान भूखा न रहे।
- कुम्भाराम सोऊ
कोई टिप्पणी नहीं