सैन जयन्ती लॉकडाऊन का पालन करते हुए घरों में मनाई। बाड़मेर/बायतु। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए सेन समा...
सैन जयन्ती लॉकडाऊन का पालन करते हुए घरों में मनाई।
बाड़मेर/बायतु। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन का पालन करते हुए सेन समाज के लोगो ने सैन जयंती घर पर ही मनाने का फैसला लिया। सैन जयन्ती के अवसर सैन जयन्ती घरों में ही मनाई गई। सैन समाज के लोगों ने घरो में ही पूजा की तथा तेज गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी के परीडे लगाऐ गये। बायतु सैन समाज संगठन अध्यक्ष जगदीश सैन ने बताया कि संत शिरोमणि सैन जी महाराज पवित्रता और सात्विकता का संदेश देने वाले संत सेन महाराज सेन समाज कुल गुरु भी कहलाते हैं। सेन महाराज के कई विचार ऐसे हैं जिनसें आज भी जीवन को नई प्रेरणा ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं