एनसीसी केडेट की सेवाएं लेने को नोडल अधिकारी नियुक्त। बाडमेर। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य में...
एनसीसी केडेट की सेवाएं लेने को नोडल अधिकारी नियुक्त।
बाडमेर। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्य में अन्तरविभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु एनसीसी केडेट्स का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए कैप्टन डॉक्टर आदर्श किशोर सहायक आचार्य एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा द्वारा आदेश जारी कर नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी एवं प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए एनसीसी केडेट्स की आवश्यकतानुसार नियुक्ति की जाना सुनिश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं