कोरोना से निपटने के लिए माकूल इंतजाम : चौधरी बाड़मेर। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं। लॉक डा...
बाड़मेर। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं। लॉक डाउन में आमजन का पूरा सहयोग मिल रहा है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर चिकित्सकीय उपकरणों एवं अन्य संसाधनों की जरुरत है तो राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने अब तक के इंतजामों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए कहा। राजस्व मंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक मिले सहयोग के लिए सबका आभार जताया। इस दौरान उपखंड रोहित कुमार, पूर्व प्रधान रशीदा बानो समेत विभिन्न प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं