पिता की पुण्यतिथी पर परिवार ने किया रक्तदान। बाड़मेर। अधिवक्ता रमेश कुमार गौड़ ने अपने पिता स्व. रुखमणाराम गौड़ की पुण्यतिथी पर सुबह ...
बाड़मेर। अधिवक्ता रमेश कुमार गौड़ ने अपने पिता स्व. रुखमणाराम गौड़ की पुण्यतिथी पर सुबह भुखों को भोजन कराया व शाम को अपने परिवार सहित ब्लड बैंक मे आकर रक्तदान किया। रमेश कुमार व उनकी पत्नी रामेश्वरी गौड़ का कहना है कि परिवार मे किसी सदस्य का ना होना वे भलीभांति समझते है, रक्त की कमी की वजह से किसी की जान ना जाये इसलिये परिवार सहित रक्तदान किया। एडवोकेट रमेश कुमार गौड़ ब्लड डोनर्स सोसायटी से प्रेरित है और प्रतिवर्ष अपने पिता की पुण्यतिथी पर परिवार सहित रक्तदान करते है। इस मौके पर ब्लड डोनर्स सोसायटी के भीमराज कड़ेला, कपिल आचार्य, सुरेन्द्रसिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं