समदड़ी, भामाशाह माली ने क्षेत्र के गांवों और सार्वजनिक स्थलों को कराया सैनिट्राइज। @राजेश भाटी बाड़मेर। जिले के समदड़ी निकटवर्...
समदड़ी, भामाशाह माली ने क्षेत्र के गांवों और सार्वजनिक स्थलों को कराया सैनिट्राइज।
@राजेश भाटी
बाड़मेर। जिले के समदड़ी निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामपुरा के समाजसेवी भामाशाह केहराराम माली महेश नगर द्वारा अपने पंचायत के गांवों महेश नगर, गोदों का बाड़ा व चिरड़िया के सम्पूर्ण गली, मोहल्लो व सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर सेनेट्राइजर का छिड़काव किया गया। केहराराम माली गाँव की सेवा में तन मन और धन से जुटे है।
इस दौरान पंचायत सहायक नरेंद्रसिंह, बीएलओ पर्बतसिंह, महेन्द्र माली, रमेश माली, कैलाश माली, भाखरराम देवासी, मसराराम देवासी महेशनगर, किशनाराम, रामाराम जाट, बादर भील चिरड़िया सहित ग्रामीणजन इस मुहिम में साथ दे रहे है व गांव वालों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं