पादरू, सोशल डिस्टेंस से बैंक संबंधित कामकाज को संपन्न किया। @गणपत खींचड़ बाड़मेर/सिवाना/पादरू। कस्बे में बुधवार सुबह से ही एस...
पादरू, सोशल डिस्टेंस से बैंक संबंधित कामकाज को संपन्न किया।
@गणपत खींचड़
बाड़मेर/सिवाना/पादरू। कस्बे में बुधवार सुबह से ही एसबीआई बैंक के आगे उपभोक्ताओं की कतार लग गई। ऐसे में लोगों को बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने व्यवस्थित बैंक के कतारों मे सोशल डिस्टेंस दूरी रखकर गोले बनाकर उसमें खड़े रहने की नसीहत दी। और महिला समूह को कतार बद्ध खड़ी कर सोशल डिस्टेंस की पालना करवा कर बैंक से रुपए निकासी बैंक से संबंधित कामकाज को संपन्न किया।
बैंक के आगे सुबह 8 बजे से 4 बजे और उपभोक्ताओं की कतार लगी रही, सोशल डिस्टेंस कि पालना बखूबी से हो रही थी, लगभग 200 मीटर दुरी तक कतार लगा 3 फिट दुरी से गोले बनाकर लोगों को खड़े किया और अपने अपने संख्या वाईज नंबर आने पर काम पुर्ण करवाया। ऐसे मे जागरूक लोग पुरी सतर्कता बरत रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं