बाड़मेर जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विशेष सूचना। जोधपूर डिस्काम, बाड़मेर द्वारा सम्पूर्ण जिले में निर्बाध एवम बेहतर विद्युत...
बाड़मेर जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विशेष सूचना।
जोधपूर डिस्काम, बाड़मेर द्वारा सम्पूर्ण जिले में निर्बाध एवम बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु प्रत्येक विद्युत सबस्टेशन की मानसून पूर्व मरम्मत एवम रखरखाव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे विद्युत कार्मिक 33 केवी एंव 11 केवी लाइन की मरम्मत एवम झाड़ी कटाई कर रहे है। जिसकी सूचना आपको ऊर्जा मित्र एप्प, संदेश, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवम अन्य माध्यमों द्वारा दी जाएगी। अतः नागरिको से सहयोग की अपेक्षा रहेगी। साथ ही विद्युत लाईनो, पोलो एवम उपकरणों से पर्याप्त दूरी बनाए रखे। बिजली की तारो के समीप एवम नीचे भवन इत्यादि निर्माण नही करे। बिजली की तारो के समीप वृक्षों एवम झाड़ियो से स्वयं एवम अपने पशुओं से दूरी रखे। उक्त जानकारी समस्त उपभोक्ताओं को अवश्य पहुँचाये। जोधपुर डिस्काम, बायतु।
कोई टिप्पणी नहीं