राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की आमजन से अपील। बाड़मेर। जिले के कितनोरिया में एक सरकारी कार्मिक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हैं, जो हम ...
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की आमजन से अपील।
बाड़मेर। जिले के कितनोरिया में एक सरकारी कार्मिक कोरोना पॉज़िटिव पाया गया हैं, जो हम सभी जिलेवासियो के लिए चिंताजनक हैं। प्रशासन की ओर से उस क्षेत्र को सीज कर वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया हैं और उस क्षेत्र के सभी निवासियों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं। ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
हमारी आप सभी बाड़मेर ज़िले वासियो से अपील हैं अपने आप को इस महामारी से बचाने के लिए अपने अपने घरों में रहे। आपकी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार हर स्तर पर आपका सहयोग कर रही हैं। आपके आस पास कोई भी व्यक्ति अन्य राज्य या जिले से आया हो तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दे, ताकि समय पर उनकी स्क्रीनिंग की जा सके। हम मानते हैं की यह समय हमारे लिए बड़ा ही कष्टदायक हैं, इस संकट से उभरने के लिए हम सभी को सतर्क और सजग रहकर सरकार की ओर से ज़ारी एडवायजरी का पालन कर इसका मुक़ाबला करना होगा। तभी हम इस महामारी से बाड़मेर और देश को बचा पाएँगे।
कोई टिप्पणी नहीं