प्रजापति युवा संगठन द्वारा मृतक परिवार को सौंपी सहायता राशि। @गणेश जैन जैसलमेर। जिले के फलसुण्ड क़स्बे में प्रजापति युवा शक्...
प्रजापति युवा संगठन द्वारा मृतक परिवार को सौंपी सहायता राशि।
@गणेश जैन
जैसलमेर। जिले के फलसुण्ड क़स्बे में प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में शोशल मीडिया पर सहयोग की मुहिम तेजी से चलाई जा रही हैं। जिसमें आसपास क्षेत्र के कई समाज बंधुओ ने सहयोग की घोषणा हैं। बुदं - बुदं से घड़ा भरता है इसी के चलते प्रजापति समाज के लोगो ने दिल खोलकर सहयोग किया हैं।
वाट्सप ग्रुप के माध्यम से करीब 70 हजार के सहयोग की घोषणा हुई हैं।
वही दुसरी ओर समाज के छगन प्रजापति कलाऊ सहित कई लोगो ने मृतक के घर पहुँचकर मृतक की पत्नी को रोकड़ सहयोग सौपा हैं।
ज्ञात रहे पाबुराम की मृत्यु आज से 7 दिन पहले हो गई थी, घर की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण प्रजापति युवा शक्ति संगठन के
विनोद प्रजापति फलोदी, शिव भोजाकौर, छगनलाल कलाऊ, धनराज ऊदट, लालचदं लोहावट, गंगाराम, गजाराम, गोरखाराम, जोगाराम, भंवरलाल, शिवराम सहित संगठन के कई कार्यकर्ताओ ने शोशल मिडीया पर सहयोग की मुहिम में विशेष योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं