जैसलमेर जिले से जुड़े कच्चे रास्ते बंद करवाएं। बाड़मेर। कोरोना की रोकथाम के जैसलमेर जिले से जुड़े हुए कच्चे रास्तों को बंद करवाया ...
जैसलमेर जिले से जुड़े कच्चे रास्ते बंद करवाएं।
बाड़मेर। कोरोना की रोकथाम के जैसलमेर जिले से जुड़े हुए कच्चे रास्तों को बंद करवाया गया।
बायतु उपखंड मजिस्ट्रेट विवेक व्यास, तहसीलदार शिवजी राम एवं थानाधिकारी भंवरलाल की मौजूदगी में पोकरण से जुड़े कच्चे रास्ते बंद किए गए। इसके लिए खोखसर सरपंच चुनाराम जाखड़, रतेऊ के भूराराम गोदारा एवं हीरा की ढाणी विरदाराम ने संसाधन उपलब्ध कराए। राजबेरा के मनोहर सिंह भाटी ने बताया कि शिव में राजबेरा से केसुम्बला हरचन्द एव केसुम्बला पाना आने वाला रास्ता उण्डू से हनुमानपूरा होकर केसुम्बला हरचन्द आने वाला कच्चा रास्ता दो स्थानों पर बंद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं