कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें : मीणा बाड़मेर। कोरोना को हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रोट...
कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें : मीणा
बाड़मेर। कोरोना को हराने के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए प्रोटोकाल का पालन करना होगा। अनावश्यक घरों से बाहर निकलना अपनी एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालने के समान है। आमजन सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए कोरोना से लड़ाई में सहयोग दें।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिले में होम क्वारंटाइन में चल रहे लोगों की प्रभावी निगरानी एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। उपखंड एवं पंचायत स्तर पर मॉनिटरिंग एवं कोर कमेटियां लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में कोरोना वालंटियर्स बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। कोरोना से निपटने के लिए आमजन पूरी सतर्कता बरतते हुए प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवश्यक वस्तु लोगों के घर तक पहुंचे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। बाड़मेर जिले में किसी भी सामग्री की कोई कमी नहीं हैं। आवश्यक वस्तुएं सभी को उपलब्ध हो रही है। सामान की रेट निर्धारित की गई है। कोई भी व्यापारी ओवरप्राइसिंग नही करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना से लडने के लिए तीन टी अर्थात ट्रेस, ट्रेप एवं ट्रीटमेंट के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजन को जागरूकता के साथ सावधानी रखनी जरूरी है। लोग बाहर निकलते है तो कांन्टेक्ट हिस्ट्री अवश्य मेन्टेन करें। कोरोना से लडने के लिए कांन्टेक्ट हिस्ट्री के संबंध में लोग जागरूक हो। लॉकडाउन के चलते कोई भी गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर या अन्य भूखा नहीं सोए। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर जरूरतमन्द एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी सामगी के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है। वहीं भोजन के पैकेट एवं सूखी राशन सामग्री के किट भी वितरित किये जा रहे है।
अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाओं पर होगी कार्रवाईः कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सूचना प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच संबंधित से कर ली जाए। कोई भी भ्रामक अथवा अफवाह फैलानी वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं