कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी की पालना करें। बाड़मेर। कोरोना से बचाव के लिए आमजन केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से समय -समय पर ज...
कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी की पालना करें।
बाड़मेर। कोरोना से बचाव के लिए आमजन केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से समय -समय पर जारी एडवाइजरी की पालना करें।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा के मानकों की अनदेखी नहीं करें। उनके मुताबिक अनदेखी करने से आप स्वयं, अपने परिवार और जिले को संकट में डाल सकते हैं। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे जब भी घर से बाहर निकले चेहरे को मास्क या अन्य किसी कपड़े से नाक-मुंह ढंककर निकलें। साबुन से हाथ धोएं अथवा सेनेटाइजर से हाथ सेनेटराइज करें। साबुन कोई सा भी हो, प्रत्येक आधा-एक घंटे में कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ अवश्य साफ करें। यह आदत अपने परिवार के सभी सदस्यों में भी डालें। घर पर रहें - सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं