कार्य मे लगे कर्मवीरों का लोगों द्वारा पुष्प वर्षा ओर शॉल से सम्मान। @मुकेश पाल सिंह उदयपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचा...
कार्य मे लगे कर्मवीरों का लोगों द्वारा पुष्प वर्षा ओर शॉल से सम्मान।
@मुकेश पाल सिंह
उदयपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव में दिन-रात लगे खाखी के कोरोना वॉरियर्स को आमजन भी सम्मान करते हुए नजऱ आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार भूपालपुरा थाना के स्टाफ के सम्मान में सेवाश्रम चौराहे पर लोगों ने मंगलवार को फूल बरसाए। प्रभारी एएसआई अर्जुन सिंह ने बताया कि मित्रों ने यहां आकर हमारे स्टाफ पर कोरोना के लिए लड़ रहे जंग के प्रति खुश होकर हमारे ऊपर पुष्प वर्षा की एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेवाश्रम चौराहे पर दिन-रात सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों पर लोगों ने आकर सम्मान के साथ उनके ऊपर फूल बरसाए। यह आमजन की ओर से दी गई इज्जत हमारी ड्यूटी में नई ऊर्जा का संसार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं