दीर्घ कालीन कृषि ऋण पर पांच फीसदी ब्याज अनुदान योजना की अवधि बढ़ाई। बाड़मेर। राज्य सरकार ने दीर्घ कालीन कृषि ऋण पर देय पांच फीस...
दीर्घ कालीन कृषि ऋण पर पांच फीसदी ब्याज अनुदान योजना की अवधि बढ़ाई।
बाड़मेर। राज्य सरकार ने दीर्घ कालीन कृषि ऋण पर देय पांच फीसदी ब्याज अनुदान योजना 2019-20 की क्रियान्वयन अवधि 30 जून 2020 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में इसकी अवधि 31 मार्च तक निर्धारित थी।
बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक के सहायक रजिस्ट्रार जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार की ओर से लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान किसानों के इस योजना का लाभ लेने के बैंक में आने से असमर्थ होने के कारण इस योजना के क्रियान्वयन की अवधि 30 जून तक बढा दी गई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में लॉक डाउन के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए किसानों को अनुदान योजना का लाभ 30 जून तक दिलाने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं