नागड़दा के डॉक्टर पोटलिया कोरोना वॉरियर बनकर गुजरात में डटे हैं। बाड़मेर। उपखंड शिव तहसील नागड़दा ग्राम पंचायत का हीरो डॉक्टर ललित कु...
नागड़दा के डॉक्टर पोटलिया कोरोना वॉरियर बनकर गुजरात में डटे हैं।
बाड़मेर। उपखंड शिव तहसील नागड़दा ग्राम पंचायत का हीरो डॉक्टर ललित कुमार पोटलिया हिमथ नगर गुजरात हॉस्पिटल में कोरोना वॉरियर बनकर अपनी सेवा दे रहे हैं। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश मे चल रहे लॉक डाउन एवं अपने दायित्व के चलते डॉक्टर पोटलिया पिछले 50 दिनों से अपने परिवार से नहीं मिल पाए है। पोटलिया का परिवार बाड़मेर के नागड़दा में रहता है। पोटलिया बताते हैं कि इन दिनों कोरोना की रोकथाम एवं लॉक डाउन की पालना करवाने के अलावा अन्य कार्याें को संपादित करने के लिए 18 से 20 घंटे की सेवाएं देनी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण अथवा लॉक डाउन के संबंध में नियमित रूप से मोनिटरिंग मार्गदर्शन में संपादित किए जा रहे है।
डॉक्टर ललित पोटलिया का कहना है कि इस कोरोना वायरस को हाराकर भारत को सुरक्षित रखना है, इस कारण दिन रात एक करते हुए सेवा दें रहें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं