भारतीय मजदूर संघ ने कर्मवीरों का किया अभिनंदन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि। बाड़मेर/समदड़ी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम...
भारतीय मजदूर संघ ने कर्मवीरों का किया अभिनंदन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
बाड़मेर/समदड़ी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना कोविड-19 महामारी के कहर में अपने घर परिवार की चिन्ता छोड़कर राष्ट्र हित सर्वोपरि के सिद्धांत को साकार करने वाले त्याग, तपस्या और बलिदान की भावना के साथ इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात उन सभी देश भक्त सरकारी, गैरसरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, मजदूरों एवं देश और दुनिया की खबर पहुंचाने वाले पत्रकार गणों का राष्ट्रगान गाकर हार्दिक आभार अभिनंदन किया गया। साथ ही इस कोरोना के काल में शहीद होने वाले उन समस्त कोरोना वारियर्स कार्मिकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय मजदूर संघ बाड़मेर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह रावल ने जानकारी देते हुए बताया की केन्द्रीय कार्यालय भामस संगठन के आह्वान पर सम्पूर्ण भारतवर्ष में आज कोरोना महामारी से लड़ने में राष्ट्रीय एक जुटता दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें कोरोना आपदा राहत कार्य एवं आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्मिकों का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया गया। ओर आपदा प्रबंध में शहीद होने वालों कोरोना युद्धवीरों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान सभी देशवासियों से लाॅक डाउन के नियमों को पालन करने के साथ अपने आवास के आस पास कोई प्राणी भूखा प्यासा ना रहे इसके लिए हर संभव प्रयास करने की भी अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मवीर योद्धा मीठालाल फुलवारिया का साफा पहनाकर अभिनंदन किया एवं सोश्यल डिस्टेंस का पालन करते हुए कामर्शियल असिस्टेंट गौरी शंकर मीणा, हरीश कुमार एवं तकनीकी कर्मचारी राजन शर्मा, सद्दाम खान, नकता राम जाट मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं