लुणी विधायक ने मोगड़ा में खाद्य सामग्री किट भेजे, पशुओं के पानी की व्यवस्था की। जोधपुर। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण के ...
जोधपुर। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना संक्रमण के कारण देश मे चल रहे लॉक डाउन से आमजन अपने घरों में हैं। ऐसे में कई परिवारों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही हैं। लेकिन सरकारी स्तर के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों ओर भामाशाहों ने ऐसे जरुरतमंदो के लिए प्रबंध करने के लिए अपने प्रयास से राहत देने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में लूणी विधायक महेंद्रसिंह बिश्नोई ग्राम पंचायत मोगड़ा में जरुरतमंदो के लिए 150 किट खाद्य सामग्री के भिजवाए हैं। इस दौरान विधायक ने बिश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी से बचने के लिए आप सभी अपने घरों में रहे वह सरकार के बताए नियमों को फॉलो करें, कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी। साथ ही एनएसयूआई प्रदेश सचिव भैराराम पटेल ने बताया की विधायक द्वारा चलाई जा रही मुहिम "कोई जीव जंतु पक्षी प्यासा ना रहे" इसके तहत मोगड़ा में सती माता स्थान पर परिंडे लगाएं ओर पशुओं के लिए बनी पानी की खेलियो में पानी डलवाया। इस दौरान मोगड़ा सरपंच प्रकाश पटेल, भागीरथ, सुनील गिरी, हनु पटेल व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं