चम्पालाल महाराज ने दीप जलाकर सादगी से मनाई सेन जयंती। अजमेर। जिले के श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महारा...
चम्पालाल महाराज ने दीप जलाकर सादगी से मनाई सेन जयंती।
अजमेर। जिले के श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने धाम पर अपने आराध्य देव सेन जी महाराज का 720 वाँ जन्म उत्सव पूर्ण सादगी के साथ सेन जी महाराज की फोटो पर माला पहना पुष्प अर्पण करके फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सैन जयंती मनाई महाराज ने गरीब असहाय और वास्तविक जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री भी वितरण करवाई महाराज ने कहा कि सेन जी महाराज और नारायणी माता से प्रार्थना करता हूं कि संपूर्ण मानव जाति पर जो कोरोना वायरस महामारी का संकट छाया हुआ है जल्द ही संपूर्ण संसार को इस महामारी से मुक्ति मिले। इस मौके पर रमेश सेन, अविनाश सैन, राहुल सेन, विष्णुकांता, मिताली, वंशिका आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेन जी महाराज के श्री चरणों में पुष्प अर्पित किए।
कोई टिप्पणी नहीं