धारावी मुंबई से पैदल चलकर समदड़ी क्षेत्र में पहुंचे पांच जनों को अस्पताल भेजा। @राजेश भाटी बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र में मुंबई ध...
धारावी मुंबई से पैदल चलकर समदड़ी क्षेत्र में पहुंचे पांच जनों को अस्पताल भेजा।
@राजेश भाटी
बाड़मेर/समदड़ी। क्षेत्र में मुंबई धारावी से आए 5 लोगों को मेडिकल टीम की सतर्कता के चलते जांच के लिए बालोतरा रेफर किया गया।
जानकारी अनुसार मजल चेक पोस्ट पर धारावी मुंबई से पैदल चलकर समदड़ी क्षेत्र में पहुंचे पांच जनों को चेक पोस्ट पर रोका गया। मेडिकल टीम द्वारा जांच कर संदिग्ध पांच जनो को बालोतरा के नाहटा अस्पताल भेजा गया। गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बाड़मेर जिला बॉर्डर लगने वाली सीमा का औचक निरीक्षण कर अनावश्यक घूमने वाले एवं वाहनों को लेकर कार्रवाई के सख्त आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच करे। चेक पोस्ट पर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा - निर्देश दिए एवं पुलिस जवानों स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं