जोडवाड़ा के युवाओं ने गौवंश को दिया मिष्ठान। जालोर। कोरोना जैसी महामारी के चलते जोडवाड़ा लूर रोटा गांव में गली - गली सेनेट्राइज क...
जोडवाड़ा के युवाओं ने गौवंश को दिया मिष्ठान।
जालोर। कोरोना जैसी महामारी के चलते जोडवाड़ा लूर रोटा गांव में गली - गली सेनेट्राइज करने के निर्णय के साथ एक ओर निर्णय लिया था। जिसके प्रावधान ये थे की अपने गांव जोडवाड़ा के गौवंश के लिए मिष्ठान बनाएंगे और उनको खिलाएंगे। इस नेक कार्य के सहयोगी स्थानीय राधाकृष्ण आश्रम संस्थापक साध्वी राधागिरी महाराज, धनराज, खंगार जागरवाल जोडवाड़ा, पारस रिदुआ जोडवाड़ा, जगदीश जागरवाल जोडवाड़ा, महेंद्र जागरवाल जोडवाड़ा, इस दौरान गौ माता से प्राथर्ना कि है माँ इस कोरोना जैसी महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करे।
कोई टिप्पणी नहीं