आम लोगो के मसीहा जगदीश छाजेड़ नही रहे हमारे बीच। बाड़मेर।अस्पताल की सेवाओं को डॉक्टर एव सफाई कर्मचारी से लेकर स्टाफ तक आज भी याद ...
आम लोगो के मसीहा जगदीश छाजेड़ नही रहे हमारे बीच।
बाड़मेर।अस्पताल की सेवाओं को डॉक्टर एव सफाई कर्मचारी से लेकर स्टाफ तक आज भी याद कर रहा है। केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन सहित सभी सरकारी विभागों से अपनी मानवीय सेवाओ के लिए कई बार समानित हो चुके विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विद्युत विभाग बाड़मेर में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत, सरकारी हॉस्पिटल में आम लोगो की सदैव सहायता करने वाले, रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवाये देने वाले, गरीबो के मसीहा, विकलांग जिसे देवता का दर्जा देते है जिले के किसी भी दिव्यांग को कभी भी कोई भी कार्य हो सदैव तैयार रहने वाला, स्वयं दिव्यांग होते हुवे भी सभी विकलांग भाई बहनों की सेवा करने वाले जगदीश कुमार पुत्र मोहनलाल छाजेड़ का आज अचानक स्वास्थ्य खराब होने से सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया।
उनके चचेरे भाई चम्पालाल छाजेड़ ने बताया कि जिले के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, एडवोकेट मुकेश जैन, जिला प्रशासन सहित कई सामाजिक संगठनो, विधुत विभाग ने गहरा शोक प्रकट करते हुवे परिवार के प्रति गहरी स्वेदनाये प्रकट करते हुवे भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
वे सरकारी अस्पताल में पिछले कई वर्षों से आम लोगो को फल वितरण का कार्य कर रहे थे। किसी भी विकलांग को सरकारी कार्य हो तो जगदीश सदैव तैयार रहकर खुद कलेक्टर कार्यालय हो या कोई भी कार्यालय वहा तक खुद जाकर उनका कार्य फार्म भरने से लेकर हर कार्य करता था।
कोई टिप्पणी नहीं