खेमा बाबा हेल्प सोसायटी द्वारा जरूरतमन्दों को बाँटी राशन सामग्री। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। सम्पूर्ण विश्व भर में को...
खेमा बाबा हेल्प सोसायटी द्वारा जरूरतमन्दों को बाँटी राशन सामग्री।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। सम्पूर्ण विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप हैं। जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 21 दिन के लॉक डाउन का निर्णय लिया है। जिससे कोविड -19 वायरस के फैलने की चेन को तोड़ा जा सके। लॉक डाउन की वजह से क्षेत्र के गरीब व असहाय परिवारों को भूखा नही सोना पड़े। इसके लिए हर क्षेत्र में भामाशाहो द्वारा गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को अपने अपने स्तर पर प्रबंधन कर रहे हैं।सक्षम लोगो द्वारा स्वप्रेरित होकर गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सके। बायतु क्षेत्र के नरसाली नाड़ी ग्राम पंचायत में खेमा बाबा हेल्प सोसायटी के सदस्यों द्वारा जरूरतमन्द परिवारों को घर - घर जाकर राशन सामग्री पहुंचाई गई।कोशलाराम गोदारा ने बताया कि जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री राहत सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ अतिआवश्यक जरूरतमन्द परिवार को नकद राशि भी दी गयी। इस दौरान कोशलाराम गोदारा, हुकमाराम भवाल, मगाराम सियाग सहित मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं