भामाशाहों द्वारा रविवार को दो लाख इकतीस हजार की सहायता प्राप्त। बाड़मेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की विपदा में जरूरतमंदों की मदद ...
भामाशाहों द्वारा रविवार को दो लाख इकतीस हजार की सहायता प्राप्त।
बाड़मेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की विपदा में जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले के भागाशाहों तथा संस्थाओं के सहायता का क्रम अनवरत जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष में 21 हजार रूपये तथा जिला कलक्टर कोविड-19 आपदा कोष में दो लाख दस हजार सहित कुल दो लाख इकतीस हजार रूपये की सहायता राशि के चैक उपलब्ध कराए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि रविवार को डिप्टी कमाण्डेन्ट कमलसिंह पिलानिया द्वारा इक्कीस हजार रूपये की राशि के चैक मुख्यमंत्री कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है। इसी तरह रविवार को ही सचिव इंडियन रेडक्रोस सोसायटी शाखा बाडमेर द्वारा एक लाख पिचहतर हजार रूपये एवं तोयज जांगिड़ टायसन ग्रुप द्वारा पैतीस हजार रूपये के चैक जिला कलक्टर कोविड-19 आपदा कोष हेतु उपलब्ध कराए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं