धोरीमन्ना, ग्राम पंचायत भीमथल को सैनेटाइज किया। @पुखराज शर्मा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड की ग्राम पंचायत भीमथल को फागिं...
धोरीमन्ना, ग्राम पंचायत भीमथल को सैनेटाइज किया।
@पुखराज शर्मा
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना उपखंड की ग्राम पंचायत भीमथल को फागिंग मशीन से सेनेटाइज किया गया। सरपंच रामलाल डऊकीया ने बताया कि ग्राम पंचायत के विद्यालय परिसर, ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र, सभा भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के स्थानों को सैनेटाइज किया गया। ग्राम विकास अधिकारी भोमाराम सऊ ने लोगों से अपील की कि घरों में रहे और सुरक्षित रहें, आपको जरूरी सेवाएं घर पर मिलेगी।पीईईओ रूप सिंह जाखड़ ने बताया कि भीमथल पीईईओ क्षेत्र की सभी टीमें बहुत ही सतर्कता से निगरानी का कार्य कर रही है और हर कार्य त्वरित रूप से किया जाता है। इस दौरान पंचायत सहायक गुमनाराम, चुन्नीलाल जाखड़, प्रकाश बिश्नोई, अध्यापक रामलाल जाणी, रमेश बिश्नोई, डालूराम डऊकीया, डॉक्टर रामलाल गोदारा,मैनेजर चेनाराम हुड्डा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं