बायतु पनजी में सेनेट्राइज कर ग्रामीणों को मास्क वितरण किए। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम ...
बायतु पनजी में सेनेट्राइज कर ग्रामीणों को मास्क वितरण किए।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बायतु पनजी में मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सेनेट्राइज छिड़काव किया गया। सरपंच रिडमल राम सारण के बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पंचायत, स्कूल, हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, पुराना गांव एवं अन्य कई जगह छिड़काव किया गया। इस दौरान ठेकेदार हुकमाराम सारण ने ग्राम पंचायत के लोगों को हाथ धोने के लिए सेनेट्राइजर एवं मास्क वितरण किए गए। लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जानकारी दी और घरों में रहने की बात कही। मध्य प्रदेश के कुछ प्रवासी बायतु पनजी ग्राम पंचायत पर रुके हुए हैं उनको भी दवाई वितरण की। इस दौरान ग्राम सेवक गिरधारी लाल, एबीवीपी जिला महाविद्यालय प्रमुख श्रवण सारण, हुकमाराम सारण भेराराम भाम्भु आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं