पटवारी की अनोखी पहल, कोरोना वायरस की मुक्ति तक एक ग्राम को लिया गोद। बाड़मेर। पटवारी की अनोखी पहल, कोरोना वायरस की मुक्ति तक एक ...
पटवारी की अनोखी पहल, कोरोना वायरस की मुक्ति तक एक ग्राम को लिया गोद।
बाड़मेर। पटवारी की अनोखी पहल, कोरोना वायरस की मुक्ति तक एक ग्राम को लिया गोद, उण्डखा के पटवारी अशोक सिंह चारण ने अनूठी पहल की है। बाड़मेर स्थित नंदी गौशाला में एक गाड़ी चारे के लिए 25000 का चैक बाड़मेर विधायक को सौंपा, तत्पश्चात नीरज मिश्र उपखंड अधिकारी बाड़मेर को लिखित में पत्र सौपा। जिसमे उन्होंने बताया कि बाड़मेर तहसील के ग्राम उण्डखा के राजस्व ग्राम पूनड़ो की बस्ती को कोरोना की मुक्ति तक उन्होंने गोद लिया। इस गांव में अब तक गैर-लाभकारी गरीब व्यक्ति को खाद्य सामग्री के किट बाटेंगे व पशुओं के लिए चारा, पक्षियों के लिए चुग्गा व पानी के लिए प्याऊ में वाटर कूलर लगाएंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि गांव का सुख दुख उनका सुख दुख होगा वे सदैव गांव के हित में रहकर कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं