पिण्डवाड़ा, पुलिस द्वारा अवैध हथकड शराब बरामद। @मुकेश पाल सिंह सिरोही/पिंडवाड़ा। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा व अतिरिक्त पुल...
@मुकेश पाल सिंह
सिरोही/पिंडवाड़ा। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु के निर्देशानुसार कोरोना महामारी व धारा 144 के मध्यनजर अवैध शराब कि ब्रिकी की रोकथाम के लिए पिण्डवाड़ा वृत के वृताधिकारी किशोर सिंह चौहान के सुपरवीजन तथा पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेरसिह के निर्देशानुसार थाने के हैड कांस्टेबल हरिदास, कांस्टेबल जीवाराम, देवीलाल व हैड कांस्टेबल खीमसिंह टीम के साथ कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह, महिला कांस्टेबल सुमन सहित दो टीम बनाकर पारियाफली मोरस में दोनो टीमो द्वारा अलग अलग व्यक्तियो से देशी हथकडी शराब परिवहन करते पाए गए। इस दौरान पुलिस को देखकर दोनों व्यक्तियों ने प्लास्टिक के 10-10 लीटर के जरिकन शराब से भरे हुए छोड़कर पहाड़ी क्षैत्र के जंगल में भागने मे सफल हो गये। भागे गये व्यक्ति खादराफली मोरस निवासी चौपाराम पुत्र पुनाराम गरासिया ग्रासीया व गोमाराम पुत्र उदाराम गरासिया होना पाया गया। उसके बाद उक्त दोनो अभियुक्तो द्वारा पहाड़ियों के बिच ढलान मे अवैध भटटीया लगाकर रखी पाई गई तथा पास मे ही करीब 100-150 मटकीयो मे कच्ची देशी हथकडी शराब बनाने के वास को फोड़कर नष्ट किया गया। उक्त दोनो अभियुक्तगणो के विरुद्व प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं