कोरोना फाइटर्स तक पहुंचेगी सेनेटाइजर की बाॅटल। बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं चम्पालाल चे...
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं चम्पालाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाड़मेर जिले में 5000 सेेनेटाइजर की बाॅटले बांटी गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद से लगातार हम सेनेटाइजर बांटने का कार्य कर रहे है। इसकी शुरुआत हमनें पचपदरा विधानसभा से कि थी। उसके बाद सिवाना तहसील जालोर, उदयपुर क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर व खाद्य सामग्री वितरण का कार्य चल रहा है। बांठिया ने बताया कि बाड़मेर शहर में सेनेटाइजर वितरण का शुभारम्भ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने किया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सेनेटाइजर का वितरण सराहनीय पहल है। इससे कोरोना जैसी भयानक बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होने भामाशाहों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ भामाशाह कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रहा है जिसका नतीजा ये है कि बाड़मेर अब तक सबसे सुरक्षित जिलो में है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि 10 जिलो में सेनेटाइजर वितरण का जो बीड़ा इस ट्रस्ट ने उठाया वो तारीफे काबिल है, ये इस भयावाह बिमारी से निपटने में रामबाण साबित होगा और बाड़मेर जिला इस बिमारी से मुक्त रहेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि हमारा प्रयास है कोरोना फाइटर्स तक सेनेटाइजर बाॅटल पहुंचाने का प्रयास है। उन्होने बताया कि अब तक वो 14000 बाॅटल वितरित कर चुके है। सोमवार को बाड़मेर वितरण के बाद वितरण की संख्या 20 हजार के पास पहुंच जायेगी। बांठिया ने बताया कि श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक गुलाबचन्द कटारिया (पूर्व गृहमंत्री, राज. सरकार) इसकी स्वयं मोनिटिरिंग कर रहे है। प्रतिदिन जानकारी लेने के साथ - साथ उनके पास आने वाली जरूरतमन्द लोगो की सहायता को लेकर निर्देशित कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं