वाहन चालक को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद करने के निर्देश। बाड़मेर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने गांधी नगर निवासी एक वाहन ...
वाहन चालक को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद करने के निर्देश।
बाड़मेर। बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने गांधी नगर निवासी एक वाहन चालक को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए है। इस चालक को पूर्व में होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके वाहन का जिक्र करते हुए दुबारा अनुमति मांगी गई।
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि गांधी नगर निवासी प्रमोद के वाहन की 24 अप्रैल को अनुमति लेकर 25 अप्रैल को रातानाडा, जोधपुर की यात्रा की गई थी। इस पर इसको अनुमति की शर्त के अनुसार 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन 25 अप्रैल को ही घमंडाराम सफाई कर्मचारी नगर परिषद बाड़मेर की ओर से इनके वाहन का उल्लेख करते हुए अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इस पर बाड़मेर तहसीलदार को वाहन चालक प्रमोद को होम क्वारेंटाइन के लिए पाबंद कर उनको अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही क्वारेंटाइन आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं