कोई भूखा न रहे का लक्ष्य लेकर आगे आए समाजसेवी ओमप्रकाश चोटिया। @राम दयाल खोत जोधपुर/भोपालगढ। इस मनाव सेवा धर्म को निभाते हु...
कोई भूखा न रहे का लक्ष्य लेकर आगे आए समाजसेवी ओमप्रकाश चोटिया।
@राम दयाल खोत
जोधपुर/भोपालगढ। इस मनाव सेवा धर्म को निभाते हुए भोपालगढ़ के समाजसेवी ओमप्रकाश चोटिया ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर लोगों को राहत सामग्री बांटकर मदद कर रहे है।
कोरोना वायरस के देश में हुए सम्पूर्ण लाॅक डाउन का असर सबसे अधिक किसी पर हुआ है तो वह गरीब जनता पर। लॉकडाउन के कारण कोई भी गरीब भूखा न रहे। इस उद्देश्य से प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी भी आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
भोपालगढ़ के समाजसेवी ओमप्रकाश चोटिया गांव में घर - घर पहुंचे। जहां उन्होंने रहने वाले परिवारों को खाद्यान्न पैकेट वितरित किये। साथ ही सुरक्षित रहने के लिए घरों में रहने की अपील की। पाली के सासंद पीपी चौधरी ने भी की चोटिया की तारीफ।
समाजसेवी ओमप्रकाश चोटिया का कहना हैं कि मेरे गांव में कोई भी भूखा न रहे यह लक्ष्य हैं मेरा और मानव सेवा से बड़ा धर्म नहीं हैं। में मेरी जिंदगी में पहली बार इतना खुश हूँ कि बता नहीं सकता।
कोई टिप्पणी नहीं