कानोड़ में गोदारा द्वारा जरुरतमंदो को राहत सामग्री वितरित। बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड के कानोड़ क़स्बे में इन दिनों भारत सहित रा...
कानोड़ में गोदारा द्वारा जरुरतमंदो को राहत सामग्री वितरित।
बाड़मेर। जिले के बायतु उपखण्ड के कानोड़ क़स्बे में इन दिनों भारत सहित राजस्थान में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया। इसके चलते हर तबके के लोग बीमारी से बचाव के लिए अपने - अपने घरों में रहकर सरकार के आदेश की पालना कर रहे हैं। इस दौरान भामाशाह अपने क्षेत्र में जरुरतमंदो के लिए आगे आ रहे हैं ताकि कोई जरुरतमंद परेशान न हो। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कानोड़ में पंचायत समिति गिड़ा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक करनाराम गोदारा द्वारा खाद्य सामग्री के 3O किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं