बायतु के स्काउटर मामा भांजे ने कोरोना वैक्सीन परखने के लिए की देहदान की घोषणा। @घमण्डाराम परिहार बाड़मेर/बायतु। कोरोना वैश्व...
बायतु के स्काउटर मामा भांजे ने कोरोना वैक्सीन परखने के लिए की देहदान की घोषणा।
@घमण्डाराम परिहार
बाड़मेर/बायतु। कोरोना वैश्विक महामारी से देश जूझ रहा है। इस विकट परिस्थिति में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बायतु के दो स्काउटरों ने देशहित में अपने शरीर को दान करने की घोषणा की है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुड्डो की ढाणी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक ईको क्लब प्रभारी हरीसिंह कड़वासरा और उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप यूनीट लीडर गणपत चौधरी पुत्र कुंभाराम चौधरी निवासी नोसर ने कोरोना रोधक औषधी का परीक्षण करने के लिए अपनी देहदान करने की घोषणा की। इन्होने बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को मुख्यमंत्री के नाम घोषणा पत्र सौंपकर बताया कि आज पूरा देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे यें यदि विशेषज्ञो को कोरोना रोधक औषधी या टीके परीक्षण के लिए मानव शरीर की आवश्यकता हो तो वो हमारे शरीर पर इस औषधी या टीके का परीक्षण कर सकते है। उन्होने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड परिवार के स्काउटर गाइडर, रोवर रेंजर, स्काउट गाइड बालचर हमेशा देश सेवा मे तत्पर रहते है। यदि हमारे शरीर पर इस वैश्विक महामारी के टीके का परीक्षण किया जाता है तो हम गर्व महसूस करेंगे। आपको बता दे कि हरीसिंह कड़वासरा और गणपत चौधरी रिश्ते मे मामा भांजा लगते है। हाल ही में इन दोनो मामा भांजा ने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में आयोजित रक्तदान शिविर मे इस वैश्विक महामारी के चलते जरूरतमंदो के लिए रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया था। मामा भांजा द्वारा देहदान की घोषणा करने पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबुसिंह राजपुरोहित, लीडर ट्रेनर डूंगराराम जाखड़, बाड़मेर स्काउट सीओ योगेन्द्रसिंह राठौड़, स्थानीय संघ बायतु सचिव जेहाराम चौधरी, चौहटन सचिव हसन खां, सिणधरी सचिव दूदाराम चौधरी, शिव सचिव नारायणराम सोलंकी, धोरिमन्ना सचिव दल्लाराम चौधरी, व्याख्याता संतोष कुमार गोदारा, रिड़मलराम जाणीं, नरपतराम जांगिड़, गेमराराम परिहार, लादुदान सहित सैकड़ो लोगो ने सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं