स्वानो की बीमारी के समाधान के लिए दुसरे चरण का आगाज। बाड़मेर। जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर स्वानों की खुजली के इलाज के लिए चलाए ज...
स्वानो की बीमारी के समाधान के लिए दुसरे चरण का आगाज।
बाड़मेर। जीव दया मैत्री ग्रुप बाड़मेर स्वानों की खुजली के इलाज के लिए चलाए जा रहे अभियान के दुसरे चरण का आगाज उपसभापति सुलतानसिंह देवड़ा ने मंगलवार को कल्याणपुरा जैन छात्रावास में किया। लाॅकडाउन में चल भोजनशाला में मुक प्राणियों की सेवा के दौरान पाया कि स्वान खुजली की बीमारी से पीड़ित है तब संस्था ने इसका इलाज कराने का निष्चय किया और प्रथम चरण में 1800 स्वानों को दवाई दी गई। जीव दया मैत्री ग्रुप के संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि डाॅक्टरो की सलाह से इन स्वानो के लिए दवाई खरीदी गई है, और इस दवाई को मावे के पेड़ो में मिलाकर स्वान्नो को खिलाई गई। प्रथम चरण की सफलता के बाद दुसरा चरण मंगलवार को प्रारम्भ किया गया ताकि इन मूक स्वान्नो को खुजली जैसे गम्भीर रोग से निजात मिल सके तथा शहर में गम्भीर रोग ना फैले। उपसभापति नगर परिषद के सुलतानसिंह देवड़ा ने ग्रुप के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि मूक प्राणियों की सेवा नारायण सेवा है, ग्रुप उस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखे। उपसभापति ने कहा कि ग्रुप के इस कार्य से स्वान्नो में फेल रही बीमारी न केवल रुकेगी बल्कि शहर में बीमारी फैलने की शंका से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मदनलाल बोथरा गोडाणी, छगनलाल घीया, मदनलाल घीया, संयोजक मुकेश जैन, धनराज भन्साली, रमेश पारख, संजय संखलेचा, रमेश सर्राफ, प्रवीण सेठिया, बाबुलाल लुनिया, रमेश बोहरा, मुकेश जसाई, दीक्षित बोथरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं